धर्म चंद वर्मा। मंडी
मंडी महाविद्यालय को क्लस्टर विश्वविद्यालय बनाने की अधिसूचना सरकार द्वारा जारी करने के बाद शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंडी इकाई ने मंडी कॉलेज में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
विभाग संयोजक सचिन चौधरी ने बताया कि यह विद्यार्थी परिषद के 2 वर्षों के संघर्ष की जीत हुई है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पिछले 2 वर्षों से समय-समय पर धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल, हस्ताक्षर अभियान, सेरी मंच पर 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल जैसे अनेक आंदोलन क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के लिए किए हैं।