राजेश कुमार। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड कॉमन एंट्रेस टेस्ट-2020 के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून रखी गई थी, जिसे अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशन सत्र 2020-22 हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2020 (डीएलएड सीईटी-20) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून से बढ़ाकर 30 जून की गई है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड वेबसाइट या बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।