सरकार की मंजूरी के बाद बढ़ी प्राइवेट कॉलेजों में फीस
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : प्रदेश के प्राइवेट बीएड कॉलेजों में 2019-20 सत्र के लिए फीस में बढ़ोतरी हो गई है। पहले जहां इन कॉलेजों से बीएड करने के लिए लिए छात्रों को 84,870 रुपये देने होते थे, वहीं अब छात्रों को बीएड की करने के लिए 98 हजार रुपये बतौर फीस देने होंगे। प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के प्राइवेट कॉलेजों में बीएड कॉलेजों की फीस बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है।
इस बारे में शिक्षा निदेशालय की ओर से एचपीयू के कुलसचिव और हिमाचल प्रदेश प्राइवेट इंस्टीटयूशन रेग्यूलेटरी कमीशन को अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह फीस स्ट्रक्चर सत्र 2019-20 से लागू होगा और आने वाले तीन सालों तक मान्य होगा।
प्राइवेट कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी के लिए यह कंडीशन रखी गई है कि आने वाले सालों में इन कॉलेजों में औचक निरीक्षण किया जाएगा कि इन बीएड कॉलेजों में फंक्शनिंग सही तरीके से हो रही है या नहीं। इस दौरान अगर कोई बीएड कॉलेज अनियमितता बरतता है तो उस पर नियमों के तहत कार्रवाई के प्रावधान की बात भी कही गई है।
यह है बढ़ा हुआ फीस स्ट्रक्चर
वार्षिक शुल्क
टयूशन फीस 84,000 रुपये
एडमिशन फीस 1100 रुपये
कांटीन्यूएशन फीस 140 रुपये
रिपेयर एंड रिपलेस मेंट फीस 550 रुपये
हाऊस एग्जामिनेशन 400 रुपये
मैग्जीन फंड 80 रुपए
आईकार्ड 60 रुपये
मेडिकल फंड 80 रुपये
स्टूडेंट एड फंड 280 रुपए
बिजली व पानी शुल्क 160 रुपए
कॉलेज बैज 60 रुपए
सोसायटी फंड 60 रुपये
स्पोटर्स फीस 120 रुपए
कल्चरल एक्टिविटी फंड 120 रुपये
मासिक शुल्क
एमलगेटड फंड 2160 रुपये
लाइबरेरी, रिडिंग रूम फीस 1440 रुपये
विज्ञान एवं अन्य विषय के लिए प्रेक्टिकल 1800 रुपये
अन्य छात्र गतिविधियां 18 रुपये
कंप्यूटर फीस 3600 रुपये