ज्वाइंट यूनियन वेलफेयर कमेटी बैठक में सहमति
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
परिवहन विभाग शहर के टैक्सी स्टैंड पर निर्धारित किराए की लिस्ट चिपकाएगा। जिससे किसी भी पर्यटक या टैक्सी में सफर करने वाले को किराए को लेकर अधिक रेट को लेकर कम या ज्यादा नहीं करना होगा। लिस्ट में जितना किराया होगा उतना ही यात्री को देना होगा। परिवहन विभाग की इस तैयारी को लेकर सोमवार को ज्वाइंट यूनियन वेलफेयर कमेटी की एक बैठक खलीनी क्योंथल कांप्लेक्स में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अजय सकलानी ने की।
बैठक में 17 यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा शिमला शहर में लगाए जा रहे बूथों पर चर्चा की, और बूथों पर लगाई जा रही रेट लिस्टों पर सहमती जताई। बैठक में यूनियन ने यह भी निणर्य यह लिस्ट हर टैक्सी स्टैंड में लगवाई जाएगी, ताकि टैक्सी में यात्रा करने वालों को कोई समस्या नहीं आए और प्रशासन द्वारा तय किराया ही वसूला जाए।
इस मौके पर प्रधान अजय सलमानी ने कहा कि प्राइवेट वाहनों में कुछ लोगों सवारियां उठा रहे हैं। जिससे शिमला में टैक्सी कारोबार बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। टैक्सी मालिकों को गाड़ी की किस्तें भरना मुश्किल हो रही है। उन्होंने परिवहन विभाग के समक्ष मांग उठाई कि जिस तरह टैक्सी स्टैंडों पर बूथ स्थापित कर सरकार द्वारा टैक्सी किराए की निर्धारित लिस्ट लगाई जा रही है। उसी तरह प्राइवेट नंबरों पर टैक्सी चलाने वालों पर सख्ती बरती जाए और सख्त नियम लाग किए जाएं।