हिमाचल दस्तक ब्यूरो /
गांव में लोगों को रोजगार देने के बाद अब सरकार मनरेगा को शहरों में भी शुरू करने जा रही है। जिससे लॉकडाउन के चलते रोजगार गंवा चुके कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा। शुरुआती चरण में इसे छोटे शहरों से शुरू किया जाएगा। सरकार इस योजना को पिछले साल से ही लागू करना चाहती थी लेकिन अब कोरोना के चलते इसे रफ़्तार दी गई है। शुरूआती चरण में इस काम पर 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उधर, की विशेषयज्ञों का भी मानना है कि शहर में मनरेगा के शुरू होने से जहां कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, वहीं इससे अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी।