हिमाचल दस्तक, अरविंद शर्मा। शिमला
लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के सभी विश्राम गृहों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी शुरू कर दी है। अब प्रदेशवासियों के प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के सभी रेस्ट हाउस में बुकिंग करवाने के लिए विभाग के कार्यालय में आवेदन नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ही वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करवाने के लिए आवेदन करना होगा। विभाग ने इसके लिए एक खाका तैयार कर लिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के रेस्ट हाउस की बुकिंग के लिए तैयार किया गया खाका मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया है।
सरकार की मंजूरी मिलने के बाद विभाग रेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन कर देगा। विभाग के अनुसार इसके लिए प्रदेश के सभी रेस्ट हाउसों के नामों और कमरों की स्थिति अपनी सरकारी वेबसाइट पर डाल दी है। जब भी कोई उपभोक्ता विभाग के रेस्ट हाउस को बुक करने के लिए वेबसाइट से आवेदन करेगा तो सभी रेस्ट हाउस के नाम सामने आ जाएंगे। कमरे की बुकिंग की पुष्टि होने पर उपभोक्ता कमरे का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकता है।
लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के इसके जरिये वीआईपी कमरों की बुकिंग नहीं होगी और जिन रेस्ट हाउस के कमरों की संख्या 3 है, वहां भी एक कमरा विभाग के पास ही रहेगा। विभाग के अनुसार ये कमरे इसलिए अपने पास रखे हैं ताकि कभी भी प्रदेश का काई वीआईपी आने से कमरा रिजर्व रहे।
प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग हि.प्र. जेसी शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है और इसके लिए खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही प्रदेश में यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।