चंद्रमोहन। ऊना
जिला ऊना के उद्योगों और ठेकेदारों के पास बाहरी राज्यों से आने वाले कामगारों के कोविड टेस्ट अब निजी लैबोरेटरीज में हो पाएंगे। जिला प्रशासन ने दो लैबोरेटरीज को अधिकृत किया है।
इससे पहले देश के अन्य राज्यों में निजी लैबोरेटरीज में टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना में ही यह सुविधा शुरू की गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग को भी थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ेगी। हालांकि निजी लैबोरेटरीज को सैंपल्स की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ भी साझा करनी होगी।
निजी लैब में कोविड टेस्ट के लिए प्रत्येक सैंपल का 24 सौ रुपये दाम तय किया गया है। डीसी ऊना ने उद्योगपतियों और ठेकेदारों से बाहरी राज्यों से आने वाली लेबर के सैंपल करवाने का आह्वान किया है।