शैलेश सैनी। नाहन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के एनएसएस वॉलंटियर्स की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर के तहत रविवार को जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान एनएसएस के करीब 70 से अधिक वॉलंटियर्स ने महाविद्यालय से यशवंत विहार कॉलोनी तक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें लोगों को जल संरक्षण, नशे के दुष्परिणामों तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता संदेश दिया गया। आयोजित रैली में मुख्य रूप से वॉलंटियर निखिल शर्मा, रोहित, गोपाल, विपिन, साक्षी कंवर, कल्पना, दिव्या, लक्ष्मी, अवंतिका आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।
साक्षी कल्पना का कहना है कि हमारे देश प्रदेश में पीने के पानी की कोई कमी नहीं है। बावजूद इसके पीने का पानी सबसे बड़ी समस्या भी है। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में अधिकतर लोग पानी की बर्बादी ज्यादा करते हैं। पाइपों की लीकेज नल का खुला रहना आदि पेयजल की समस्या को प्रभावित करता है। जिसको लेकर इन वॉलिंटियर्स ने लोगों को पानी की बर्बादी को कैसे रोका जाए इसको लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान जहां नारेबाजी करते हुए रैली का आयोजन हुआ तो वही यशवंत विहार कॉलोनी में व्यापक सफाई अभियान भी चलाया गया।