विनय महाजन। नूरपुर
नूरपुर उपमंडल के अंतर्गत भडवार में एक कार के खाई में गिरने से 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भडवार में एक आल्टो कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में मारे गए तीनों युवकों के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
कार में मिली आरसी के आधार पर गाड़ी का मालिक मोती सिंह पुत्र राम सिंह गांव पखरोटू तहसील व जिला चंबा है। नूरपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है।
घटना की सूचना मिलने पर मौका पर पहुंचे एएसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गाड़ी के नंबर के हिसाब से परिजनों का पता करके उन्हें सूचना दे दी जाएगी।