अपनी मर्जी से दफ्तर पहुंच रहे अधिकारी व कर्मचारी , मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री को की शिकायत
ललित ठाकुर । पधर : द्रंग विधानसभा क्षेत्र के खंड विकास कार्यालय पधर में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के तय समय पर कार्यालय न पहुंचने के कारण स्थानीय जनता व खंड विकास कार्यालय पधर के अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों से अपने आवश्यक कार्यों के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
पधर से पत्रकारों को जारी एक वक्तव्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन पंडित ने कहा कि 26 नवम्बर को जब वह अपने किसी कार्य से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रातः 10 बजे के पश्चात कार्यालय पहुंचे तो वहां पर उन्हें केवल एक कनिष्ठ अभियंता शेर सिंह राणा व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा खंड विकास अधिकारी समेत कोई भी कर्मचारी कार्यालय में अपने स्थान पर उपस्थित नहीं मिला । जब उन्होंने उपस्थित दोनों कर्मचारियों से इस संबंध में प्रश्न किया तो उन्होंने इस विषय पर कुछ भी कहने में असमर्थता जताई।
चंदन पंडित ने कहा कि खंड विकास कार्यालय पधर में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों का तय समय पर कार्यालय न पहुंचना चिंता का विषय है । जब सरकार उन्हें जनसेवा व जनहितार्थ हेतु प्रातः दस बजे से सायंकाल के पांच बजे तक कार्य करने के लिए वेतन देती है तो वह क्यों निहित समय पर कार्यालय में अपने स्थान पर उपस्थित नहीं रह रहे हैं ।
चंदन पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उक्त समय में खाली पड़े खंड विकास कार्यालय का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को दे दी है । चंदन पंडित ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर दिन- रात जनता की सेवा के लिए अनवरत कार्यरत हैं तो कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों का पूरी समयनिष्ठा व इमानदारी से पालन करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए ।
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , संबंधित विभागीय मंत्री वीरेंद्र कंवर और स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर से मांग की है कि इस प्रकार की अव्यवस्था पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही की जानी चाहिए तथा ऐसे प्रशासनिक अव्यवस्था को शीघ्र ठीक किया जाना चाहिए ताकि निकट भविष्य में किसी को भी इस वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े ।
पहले भी खंड विकास कार्यालय पधर की अंतर्गत आने वाली नौहली पंचायत के मनारू गांव की आईआरडीपी परिवार से संबंधित महिला मकान के लिए आवेदन करने विकास खंड अधिकारी पधर के पास गई थी तो उस समय भी उनके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ उनकी फाइल पटक कर फेंकने का मामला सामने आ चुका है । जिस कारण उक्त महिला अंजना देवी इस प्रकार के व्यवहार के पश्चात डिप्रेशन में चली गई थी।
मुझे प्रेस के माध्यम से सूचना मिली है कि बीडीओ दफ्तर पधर में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं इस सम्बंध में बीडीओ से पूछा जाएगा की समय पर दफ्तर क्यों नहीं पहुंच रहे हैं । –विधायक जवाहर ठाकुर , द्रंग विस् क्षेत्र
उक्त भाजयुमो नेता मेरा इमिजेट बॉस नहीं है। कार्यलय के साथ ही युवक का घर है। युवक ने कार्यलय में बिना अनुमति एंट्री कैसे की इसकी पूछताछ की जाएगी। जो भी शिकायत की गई है, इसका सही जबाब दिया जाएगा। –विद्या नेगी, बीडीओ पधर।