शिमला:
एचआरटीसी 800 करोड़ के घाटे में चल रहा है। सरकार बनने पर परिवहन मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक कर घाटे को उभारने की बात कही थी, लेकिन यह घाटे घटने के बजाय बढ़ ही रहे हैं। इसके साथ ही निगम में कर्मचारियों की भर्तियां होनी थीं लेकिन ये भर्तियां भी नहीं हो पाई हैं।
रूट घाटे में चल रहे हैं, दफ्तरों में अधिकारी नहीं मिल रहे हैं । बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक करने का फैसला लिया था लेकिन अब यह बैठक भी लंबित हो गई है। परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने अफसरों को परफॉर्मेंस रिपोर्ट देने को कहा है।
परिवहन मंत्री नहीं निगम की कार्यप्रणाली से खुश
परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर निगम की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। उन्होंने अफसरों को कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए हैं। हर महीने अफसरों को अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेकर सचिवालय आना पड़ेगा। अगर रिपोर्ट सही नहीं आई तो अफसर को इधर-उधर भी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मंत्री के पास परिवहन निगम के अफसरों की रिपोर्ट ठीक नहीं है। ऐसे में मंत्री ने अफसरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
अफसरों का बदलना तय
हाल ही में परिवहन निगम की बैठक में परिवहन मंत्री ने अफसरों को खूब लताड़ लगाई है। उन्होंने अफसरों को निगम की कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि निगम की दयनीय हालत के चलते अफसरों को भी इधर से उधर किया जाएगा।