जय प्रकाश। संगड़ाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा संगड़ाह अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व विधायक रूप सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर तथा एचपी शर्मा व चेत सिंह तोमर आदि भाजपाइयों द्वारा मरीजों का कुशलक्षेम पूछा गया।
सीएचसी में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों व मरीजों द्वारा यहां डॉक्टर के चारों पद खाली होने का मुद्दा भी भाजपा नेताओं के समक्ष उठाया गया। पूर्व विधायक रूप सिंह ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पदों को भरे जाने तथा यहां नए पद स्वीकृत किए जाने को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री तथा विभाग के सचिव को लिखा है।
उन्होंने जल्द ही इस बारे में कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री की दीर्घायु तथा उनके नेतृत्व में देश के विकास की भी कामना की।