नोएडा। पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर, उसके पास से डेढ़ किलो चरस तथा दो पेटी शराब बरामद की है। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात गश्त पर निकली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 74 के पास से संजय उर्फ कुलदीप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि संजय के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो चरस तथा दो पेटी शराब बरामद की है। शर्मा के अनुसार, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से मादक द्रव्य बेचने के धंधे में संलिह्रत है। उन्होंने बताया कि बीती रात को ही बरौला गांव के पास से चिराग और शुभम नामक दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। शर्मा ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने कार में रख कर ले जाई जा रही करीब 14 पेटी शराब बरामद की है।