हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में पुरुवाला में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की टीम एक व्यक्ति के पास से चरस बरामद की। पुलिस जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान चौपाल निवासी जगदीश से 837 ग्राम चरस बरामद की तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया कि देर रात पुलिस पैट्रोलिंग के दौरान जगदीश पुत्र स्वर्ण बिशन सिंह निवासी चौपाल ने जैसे ही पुलिस को देखा तो वह घबरा गया। पुलिस ने जगदीश को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 837 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने बताया कि देर रात पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति से 837 ग्राम चरस बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।