धर्मचंद वर्मा। मंडी
मंडी जिला की बल्ह पुलिस ने चरस माफिया पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मामले में नशे के कारोबार से जुड़े एक 37 वर्षीय व्यक्ति को 4 किलो 40 ग्राम चरस के साथ गिरफ़्तार किया है। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश निवासी गांव व डाकघर वागाच नोगी तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाल्ट पंचायत के वाल्ट नामक स्थान पर नाका लगाए हुए थे। इस दौरान रात करीब 12:30 बजे रती की तरफ से मैरामसीत की ओर जा रही एक को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका। आरोपी चालक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने चरस आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर दिया गया है। आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा।