अशोक ठाकुर। इंदौरा
थाना इंदौरा के मिलवां में हेरोइन समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरिंद्र धीमान ने बताया कि शनिवार देर रात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सरताज सिंह ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर मिलवां में नाका लगाया था तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर मिलवां की ओर आ रहा था। वह पुलिस को देख कर घबरा गया व भागने लगा। पुलिस ने उसे शक के आधार पर पकड़ा गया तो उसके मोटरसाइकिल की डिक्की से 15.47 ग्राम हेरोइन बरामद की गइ। आरोपी की पहचान शेरू निवासी मिलवां के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि डीएसपी नुरपर डॉ. साहिल अरोड़ा ने की है।