राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर एक पिकअप गाड़ी से 2 किलो 506 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी राम लाल निवासी गांव सुचेहण जिला कुल्लू का रहने वाला है। यह व्यक्ति कुल्लू से किरतपुर की तरफ जा रहा था, लेकिन एसआईयू टीम ने गम्भपुल के पास गाड़ी को रोका तो चालक घबरा गया तो पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 2 किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।