दिवाली के दिन दो जिंदगियों को लील गए हादसे
हिमाचल दस्तक। नाहन/पांवटा साहिब
सिरमौर जिले में दिवाली का दिन काला रविवार साबित हुआ है। जिला मुख्यालय नाहन और पांवटा साहिब में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार को नाहन में एक व्यक्ति ने फंदा लगाया जबकि इसी दिन देर शाम को पांवटा साहिब में बाइक-कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
दीपावली के दिन नाहन शहर के 33 वर्षीय अमित कुमार ने फंदा लगाकर जान दे दी। अमित शहर के ही एक निजी स्कूल में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। हालांकि पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि रविवार तड़के अमित ने खुद को चुन्नी का इस्तेमाल कर फांसी पर लटका लिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें मरने से पहले अमित ने लिखा कि उसकी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच में जुटी हुई है कि ऐसी क्या स्थिति हुई कि दीपावली के पर्व पर अमित ने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
उधर, पांवटा साहिब के पुरुवाला के एक परिवार की दिवाली के पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। नेशनल हाईवे-07 चंडीगढ़-देहरादून पर देर शाम पुरूवाला के समीप एक कार ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर हालत में पीजीआई रैफर की गई है। बताया जा रहा है कि कार चालक एयर बैग खुल जाने के बाद सुरक्षित बच गया है। हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पुरुवाला के समीप एक ऑल्टो कार जिसे अमरपुर मोहल्ला नाहन निवासी दीपक चला रहा था ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक पर सवार दंपत्ति में से पति प्रेम चंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लाया गया। यहां से नाजुक हालत के चलते उसे पीजीआई के लिए रैफर किया गया है। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।