देव सीयून गहरी और देव गरलोग गहरी ने निभाई पुरानी परंपरा , लोगों को दिया आशीर्वाद
ललित ठाकुर । पधर : उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नु के हरडग़लु मेला में जातरा-रा-रीढ़ू नामक स्थल पर देव सियुन गहरी और देव गरलोग गहरी दो देव रथों के बीच एक वर्ष के उपरांत हुए मिलन के साथ एक दिवसीय माला री जातर मेला धूमधाम के साथ संपन हो गया। सैंकड़ों की संख्या में देवलु मेला के प्रत्यक्षदर्शी बने और दोनों देवताओं से आर्शिवाद प्राप्त किया।
क्षेत्र में हर वर्ष माला-री-जातर मेला धूमधाम से मनाया जाता है। दोनों देवताओं के रथ शनिवार सुबह सियुन और गरलोग गांव से अपने देवलुओं के साथ पैदल मेला स्थल को रवाना हुए। जहाँ लोगो ने दोनों देवताओं को दावत पर अपने अपने निवास स्थान खान पान की व्यवस्था की हुई थी । वहीं सीयून गहरी देव के लिए इंजीनियर नरेन्द्र ठाकुर ने और देवता गरलोग गहरी के लिए शास्त्री निवास मोहड़धार में खान पान की व्यवस्था की गई थी । वहीं दोनो देवताओं का मिलन जातरा-रा-रीढ़ू हरडगलू में प्राचीन देव परंपरा के साथ हुआ। पहले देव गरलोग गहरी ने बड़े भाई सियुन गहरी से आर्शिवाद प्राप्त किया।
दोनों देवताओं के गुरों ने देव खेल लेकर देव शक्ति के करतब दिखाए। मेला में आए श्रद्धालुओं ने देव समागम के दर्शन किए। अंधेरा होते ही दोनों देवताओं के रथ मेला स्थल से समीप के गावों को रवाना हो गए।सियुन गहरी घनेहड़ गांव और देव गरलोग गहरी सीह गांव में रात को रूके जहां इस दौरान बांठड़ा प्रथा को भी अंजाम दिया गया। यह प्रथा मंडी जनपद से विलुप्त होती जा रही है। बांठड़ा प्रथा को दोनों देवताओं के कारदारों ने निभाया। इस दौरान दोनों गांव में रात को उत्सव का माहौल रहा।
ग्रामीणों ने देवताओं के साथ आए देवलुओं की खूब खातीरदारी की। दोनों देवताओं का चौहारघाटी के बड़ादेयो हुरंग काली नारायण के साथ दादा-पोते का रिश्ता है। मेला की रश्म को निभाने के बाद दोनों देवताओं के रथ रविवार को अपने मंदिरों को रवाना हो जाएंगे। दोनों देवताओं का मिलन अगले वर्ष जिला स्तरीय किसान मेला पधर में होगा ।
हालांकि आज से कुछ वर्ष पहले मेला स्थान पर मिठाई और पटाखों की दुकानें सजती थी लेकिन अब धीरे धीरे लोगो ने दुकानों की प्रथा को बंद कर दिया है जिस कारण धीरे धीरे यह प्रथा विलुप्त होती जा रही है । इस अवसर पर पुजारी हेम राज , गुर सुनील कुमार , ज्येष्ट गुर रोशन लाल , गोपाल , पुजारी ज्ञान चन्द , खेतरु , कारदार कमेटी के अध्यक्ष लेख राम , जीप सदस्य सूरज प्रकाश , दलीप कुमार , ऋषि , पर्स राम , लाभ सिंह , खेम सिंह , उमेश कुमार , प्रेम सिंह , गोपाल सिंह सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।