देवेंद्र गुप्ता सुंदर नगर।
सुंदर नगर के भोजपुर बाज़ार के मुरारी बर्तन भंडार के बाहर एक लाख गिरा हुआ मिला। दुकान के मालिक संजू ने जब इस बारे पूछताछ की तो पता चला कि बेटी की शादी के लिए गहना खरीदने के लिए आए पिता का है। संजू व्यापारी ने उस पिता को ढूंढ़ कर उसे वह पैसा सम्मानपूर्वक लौटा दिया। इस पर वह बेटी का पिता इतना भावुक हुआ क्योंकि उस पूंजी से वह अपनी बेटी की शादी गहने खरीदने आया था। सुकेत व्यापार मंडल ने इस व्यापारी को ईमानदारी की मिसाल पेश करने की बधाई दी। सुकेत व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि एक लाख रुपए की राशि लौटा कर व्यापारी ने भोजपुर का नाम ऊंचा किया है।