विकल्प ठाकुर। राजगढ़
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं की प्रवेश परीक्षा को कोरोना महामारी के कारण इस बार उपमंडल केंद्रों में भी आयोजित किया गया। इसी कड़ी में डीएवी स्कूल राजगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। यहां पर उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 50 प्रतिशत के आसपास रही। कुल 218 में से 93 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहे।
डीएवी स्कूल के अध्यापक नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की सारी तैयारियां शनिवार को ही पूर्ण कर ली थीं। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने खुद मौके पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। सभी अभ्यर्थियों के हाथों को सेनेटाइज किया गया और गोले लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।