हिमाचल दस्तक। पालमपुर
कृषि विवि पालमपुर के मैदान में चल रही सेना की भर्ती को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। ठंडा मौसम होने के कारण भी युवा सुबह तड़के ही भर्ती मैदान में पहुंच रहे है। इन दिनों पालमपुर में ठंडा मौसम चला हुआ है, और कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। शनिवार को जिला कांगड़ा की खुडियां, धीरा, जयसिंहपुर, बैजनाथ, मुलथान, रक्कड़ व डाडासीबा और चंबा जिला के डलहौजी और सिंयुता तहसीलों की हुई भर्ती में करीब चार हजार युवाओं में भाग लिया।
शनिवार को हुई भर्ती में बैजनाथ तहसील के 989 तो मुल्थान तहसील के 130 युवाओं ने भाग लिया। भर्ती निदेशक पालमपुर संदीप सरोही संदीप सरोही ने कहा कि शनिवार को 4543 में से 3948 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें 668 युवा ने फिजीकल टेस्ट पास किया। रविवार को जिला कांगड़ा की इंदौरा, फतेहपुर, हारचकियां, शाहपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बड़ोह, देहरा, ज्वालामुखी, जसवां, रक्डड़, खुडियां, थुरल, धीरा, जयसिंहपुर, बैजनाथ, मुल्थान और चंबा के युवाओँ की भर्ती होगी।