हिमाचल दस्तक ब्यूरो।
गरीब महिलाओं को को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना शुरू की है, अगर आप भी इस योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो आपके पास केवल एक ही महीने का समय बचा है। बता दें, पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि अप्रैल 2020 तक थी लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे सितम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया था। बता दें , इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला की उम्र 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए साथ ही इस योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवार को मिलता है। वहीं, अगर परिवार के पास पहले से ही गैस कनेक्शन है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। आवेदन करने के लिए नजदीकी LPG केंद्र में KyC फार्म जमा करना होगा।