- आदेश न मानने पर डिपो संचालकों पर होगी कार्रवाई
- खराब सप्लाई करने पर विभाग को करें सूचित
- आटा मिल और चावल विक्रेताओं से किया जाएगा जवाब-तलब
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शिमला जिले के सभी डिपो संचालकों को खराब राशन न वितरित करने के आदेश दिए हैं। खराब राशन की बोरी को सील कर विभाग को सूचित करें।
विभाग खराब राशन की सैंपल चेक करेगा और जांच के लिए भेजेगा। विभाग चावल व आटा सप्लाई दे रहे आटा मिल व चावल विक्रेताओं से जवाब-तलब किया जाएगा। विभाग ने आदेश दिए हैं कि इस मामले में कोई ढील नहीं बरती जाएगी। विभाग ने कहा है कि यदि आदेशों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब रहे कि राजधानी शिमला बीते दिन भी विकास नगर में चावल खराब पाए जाने की शिकायत मिली थी। कुछ माह पहले कै थू में खराब आटा डिपो पहुंचने की शिकायत विभाग के पास पहुंची थी। हालांकि विभाग समय-समय पर आटा मिलो मालिकों को सचेत करता है, लेकिन फिर भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
जिला शिमला के सभी डिपो संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि यदि डिपो में राशन की घटिया सप्लाई आती है तो उसे तुरंत बेचने से रोकें। उपभोक्ताओं तक खराब राशन न पहुंचे इस पर विशेष ध्यान दें और विभाग को सूचित करें।
-श्रवण हिमालयन, जिला नियंत्रक खाद्य एंव आपूर्ति विभाग