कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी लिया हिस्सा
हिमाचल दस्तक,ऊमा धीमान। बद्दी : ल्यूमिनेस उदयन केयर शालिनी फैलोशिप के तहत उदयन केयर द्वारा ओरिनटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शालिनी फैलोशिप के लिए चुनी गई छात्राओं और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए उदयन केयर की संचालक अर्चना व कमला ने बताया कि कार्यक्रम में चुनी गई छात्राओं के अभिभावकों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।
इस दौरान अभिभावकों को ल्यूमिनेस उदयन शालिनी फैलोशिप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अर्चना व कमला ने अपने संबोधन में अभिभावकों को बताया कि उदयन केयर छात्राओं को आर्थिक सहायता देने के साथ साथ कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए भी सहायता करती है।गरीब छात्राओं को आर्थिक मदद के साथ साथ उनके कैरियर डिवेल्पमेंट स्किल को भी निखारता है। ताकि छात्राएं आत्मनिर्भर बनकर देश और क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें।
उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि वह बच्चों के भविष्य के लिए संस्था का सहयोग करें। इस मौके पर अर्चना, कमला, मुस्कान, डिंपल, कविता, वंशिका, मीनाक्षी, आंचल, आफिया, लवी, नर्गिस, प्रिया, जया, पलक, निशा, कोमल, आकृति, महक, निधी, साक्षी, चांदनी, चंद्रकला समेत अन्य छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।