एजेंसी।जयपुर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में इन छह साल में जो काम हुआ है वह बीते 50 -60 साल में भी नहीं हुआ। गडकरी भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, देश की आतंरिक व बाह्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि राष्ट्रवाद हमारा ध्एय है। यह राष्ट्र सुखी बने, समृद्ध बने, संपन्न बने और शक्तिशाली बने, गांव गरीब मजदूर किसान का कल्याण हो, भय, भूख, आतंक व भ्रष्टाचार से मुक्त हिंदुस्तान बने, यही विचार लेकर हमने काम किया है। इसलिए आज हमारी सभी सीमाएं सुरक्षित हैं।
गडकरी ने कहा कहा, छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए जो काम किया है … मैं विश्वास के साथ कहूंगा कि 50-60 साल में जो नहीं हो सका, वह छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने कर दिखाया। उन्होंने कहा, देश में आतंकवाद की घटनाएं नहीं के बराबर हैं। कानून व्यवस्था सुरक्षित है। माओवाद व आतंकवादी समाप्ति के कगार पर हैं और हमारे शूरवीर नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। पहली बार ऐसी स्थिति देश में बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार को है। इस बात का हम सबको गर्व है। गडकरी ने कहा, हम किसी देश की जमीन को हड़पना नहीं चाहते, हम किसी देश में घुसना नहीं चाहते। हमने अपने पड़ोसी भूटान की तरफ टेढ़ी आंख से नहीं देखा, नेपाल के साथ हमने भाईचारे के संबंध रखे और हमेशा उसके साथ खड़े रहे। हमने बांग्लादेश को स्वाधीनता दिलाई, यह इतिहास है। बिना किसी का नाम लिए गडकरी ने कहा, हम किसी पर आक्रमण नहीं करना चाहते, लेकिन अगर हमारी तरफ कोई तिरछी निगाहों से देखेगा तो उसकी निगाहों को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गडकरी ने कहा कि तुष्टिकरण की नीति के चलते कांग्रेस की सरकार आतंकवाद का कड़ाई से मुकाबला नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, पिछले 25 साल का इतिहास याद कीजिए, कितने बम विस्फोट हुए थे, मंदिरों पर हमले हुए, निर्दाेषों की हत्याएं हुईं। कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों के सामने घुटने टेकने का काम करती रही। उन्होंने कहा, वोट बैंक की राजनीति के चलते आतंकवादियों के साथ लड़ाई जिस ताकत से लड़ी जानी थी, उतनी ताकत से लड़ी नहीं गई। पुलिस वालों को स्पष्ट निर्देश नहीं दिए जा रहे थे। जब हमारी सरकार आई तो आतंकवादियों व आतंकी संगठनों से कड़ी लड़ाई लड़ी जिसका परिणाम है कि आज आतंकवाद लगभग खत्म होने को है।