दशमी रावत। रोहड़ू
पब्बर नदी पर बन रहे रोहड़ू के बखीरना पुल को ढहे करीब एक माह हो चला है, लेकिन इस पुल के मलबे को अभी तक नहीं हटाया गया है। पब्बर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक माह के अंदर मॉनसून के सक्रिय होने से पब्बर नदी के जल स्तर से भारी तबाही हो सकती है।
मलबे के पास पानी इकट्ठा होने से सबसे पहले राधा स्वामी सत्संग भवन को खतरा पैदा होगा। 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे इस पुल के ढहने से सरकार को पहले ही करोड़ों रुपये का चूना लग गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के तीन अभियंताओं को संस्पेंड भी कर दिया है।
यदि समय रहते पुल का मलबा नहीं हटाया गया तो लोगों को लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से भारी नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इतना कुछ होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग में इन दिनों पुल के मलबे को हटाने के लिए कागजी कार्रवाई को पूरा करने की औपचारिकताएं चल रही हैं। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग का कहना है कि इन औपचिरकताओं को पूरा होने में अभी एक सप्ताह का समय और लग जाएगा। अनुमति मिलने के बाद ही इस पुल के मलबे को हटाने का कार्य शुरू हो पाएगा।