ललित ठाकुर। पधर
द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 10250 पात्रों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है। इनमें हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत लगभग 9500, जबकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 750 पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण शामिल है।
जवाहर ठाकुर ने बुधवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरोट के बोचिंग में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से 118 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण करने के उपरांत उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि धुआंमुक्त रसोई उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बना है।
जवाहर ठाकुर ने क्षेत्र मेें चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि घटासनी-बरोट सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 24 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं तथा इस सड़क का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी। साथ ही कहा कि जहां मुलथान में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है, जबकि अढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से बरोट-मयोट सड़क का कार्य भी प्रगति पर है।
इसी तरह बोचिंग से लपास सड़क का कार्य भी 20 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता में है तथा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को लगभग एक हजार फेस मास्क का भी वितरण किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष व ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपूर चंद, जिला परिषद सदस्य सूरज प्रकाश, वरदान पंचायत उपप्रधान प्रेम सिंह, प्रधान रोशन लाल, बीडीसी सदस्य राजपाल, लपास की ग्राम पंचायत प्रधान शांता देवी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जितेंद्र कुमार, प्रभारी गैस एजेंसी पधर मनोज कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।