ललित ठाकुर। पधर
चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरसवांन व धमच्याण में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरोट स्कूल के प्रधानाचार्य व सेक्टर ऑफिसर हरि सिंह चौहान ने की।
हरि सिंह चौहान ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान का आगाज हो चुका है और यह अभियान 5 अक्तूबर तक क्षेत्र की कई पंचायतों में चलेगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि सभी लोग नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व अपने-अपने क्षेत्र में उगी भांग व अफीम के पौधों को उखाड़ फेंकें।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य नशीले पदार्थों को चौहारघाटी से पूरी तरह खत्म करना है।