ललित ठाकुर। पधर
पधर इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को कम भार के सिलेंडर देने का मामला हिमाचल दस्तक ने प्रमुखता से उठाया था। समाचार छपने के बाद विभाग हरकत में आया।
कम भार वाले सिलेंडरों की शिकायत उपभोक्ताओं ने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी पधर सुनीता राणा और गैस एजेंसी प्रभारी पधर को की थी। उपभोक्ताओं को वितरित किए गए कम भार वाले सिलेंडरों का विभाग की तरफ से वजन किया गया। कर्मचारियों ने भी माना कि सिलेंडर 200 से 300 ग्राम कम पाए गए थे।
वहीं कम भार के सिलेंडर एजेंसी द्वारा वापस लेकर उपभोक्ताओं को पूरे भार के सिलेंडर दिए गए। पधर को मैहतपुर प्लांट से सिलेंडर लेकर आई गाड़ी में जितने भी सिलेंडर भरकर आए थे, उन सभी सिलेंडरों का उतारने से पहले अधिकारियों के देखरेख में वजन किया गया।
गैस एजेंसी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सिलेंडर की गाड़ी में प्लांट से 277 सिलेंडर भरकर आए थे। इनमें से 244 सिलेंडर कम भार के पाए गए, जबकि 33 सिलेंडरों का भार ही सही पाया गया। उन्होंने कहा कि कम भार के निकले सभी सिलेंडरों को प्लांट को वापस कर दिया गया है।