ललित ठाकुर। पधर
पधर इंडेन गैस एजेंसी की ओर से वितरित किए जा रहे सिलेंडर में 200 से 300 ग्राम तक गैस कम पाई जा रही है। इस कारण उपभोक्ताओं की जेब में विभाग द्वारा डाका डाला जा रहा है।
बता दें कि आजतक पधर गैस एजेंसी द्वारा किसी भी उपभोक्ता को कभी भी सिलेंडर का भार माप कर नहीं दिया गया। इस कारण उपभोक्ताओं को एजेंसी द्वारा कम भार के सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने जब इसकी शिकायत सिलेंडर वितरण करने आए व्यक्ति से की तो उन्होंने कहा कि पीछे से ही सप्लाई आती है जिसे हम गाड़ी से उतारकर सीधे उपभोक्ताओं को देते हैं।
अगर कम सिलेंडर है तो लोग एजेंसी में शिकायत कर सकते हैं। गौर हो कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिना तोल के ही सिलेंडर दिए जा रहे हैं। वहीं उपभोक्ताओं से लेबर चार्ज के तौर पर भी 14 रुपये 30 पैसे लिए जा रहे हैं, जबकि उपभोक्ता सिलेंडर को गाड़ी में खुद उठा कर देता है और उतारता है। उसके बाद भी उपभोक्ताओं से लेबर के तौर पर पूरे चार्ज लिए जा रहे हैं।
वापस लिए जाएंगे कम भार के सिलेंडर: सुनीता
जब इस बारे में खाद्य निरीक्षिक आपूर्ति अधिकारी पधर सुनीता राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को कम भार के सिलेंडर नहीं दिए जा सकते। जिस भी उपभोक्ता को सिलेंडर कम भार के मिले हैं, उनको वापस लिया जाएगा। लेबर के पास माप यंत्र उपलब्ध है।