हिमाचल दस्तक। पधर (मंडी)
पधर पुलिस ने अवैध रूप से जीप में चीड़ के स्लीपर भरकर ले जा रहे दो युवकों को हिरासत के लिया है। जबकि लकड़ी से भरी जीप को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई राजेंद्र कुमार की अगुवाई में मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे में ग्वाली कस्बे के समीप नाका लगाया गया था। इस दौरान कोटरोपी की तरफ से लकड़ी से भरी आ रही जीप नंबर एचपी 65-8529 को रोका गया तो चालक और जीप में सवार अन्य युवक लकड़ी के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेने बाद वन विभाग के सुपुर्द किया।
वन विभाग के वन उपराजिक पृथी चंद, शुकरु राम और वन रक्षक नरेश कुमार ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई लाते हुए लकड़ी सहित भरी जीप को वन परिक्षेत्र कार्यलय उरला पहुंचा कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई। जीप में अलग अलग साइज के कुल 46 स्लीपर पाए गए। विभागीय पैमाइश अनुसार कुल लकड़ी 2.355 घन मीटर बरामद हुई जिसकी कुल कीमत एक लाख सोलह हजार छः सौ सैंतालीस रुपए आंकी गई।
पुलिस ने लकड़ी के अवैध तस्करी के मामले में वन अधिनियम 41, 42 आईपीसी 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित नागेंद्र कुमार गांव पावो डाकघर चुक्कू और जीप चालक शेर सिंह गांव व डाकघर ग्वाली को गिरफ्तार किया है। वहीं लकड़ी से भरी जीप वन विभाग के सुपुर्द कर दी गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की कड़ी छानबीन की जा रही है।