ललित ठाकुर । पधर:
पधर पुलिस ने हमीरपुर निवासी एक युवक से ये ग्राम अफीम व 1 किलो 20 ग्राम डोडे सहित धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक पधर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल जय सिंह के नेतृत्व में गरलोग घोघराधार सम्पर्क मार्ग पर गस्त कर रही थी। इस दौरान एक अल्टो कार एच पी 12सी 8384 की चेकिंग के लिए रोक गया तो कार में 1 किलो 20 ग्राम डोडे व 6 ग्राम अफीम पाई गई।
पुलिस ने कार चालक अनिल कुमार पुत्र सोम दत्त निवासी कोट बड़सर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार करके जोगिंदर नगर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को सोमवार तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पधर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।