ललित ठाकुर। पधर
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव मंदिर पधर में वीरवार को यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में भाग लेकर पूर्णाहुति डाली।
शिव भक्त कैप्टन हेम सिंह और दूनी चंद ने बताया कि शिव मंदिर पधर में बाबा देवदास निर्माण के सान्निध्य में हर वर्ष की तरह इस बार भी यज्ञ का आयोजन किया गया। शिव मंदिर पधर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। इस दौरान शिव भक्तों ने भोले बाबा के खूब जयकारे लगाए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस भंडारे में अपना हरसंभव सहयोग देकर पुण्य के भागी बनें तथा भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।