ललित ठाकुर। पधर
प्रदेश सरकार द्वारा एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार देने पर एसएमसी टीचर्स एसोसिएशन जिला मंडी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर का आभार जताया है।
गत दिन आयोजित कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र 2020 21 की सैलरी भुगतान का निर्णय लिया है। इससे एसएमसी शिक्षकों को खासी राहत मिली है।
एसएमसी टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा और उपाध्यक्ष निशा ठाकुर ने कहा कि एसएमसी अध्यापकों के सेवा विस्तार से स्कूलों में पढ़ाई का सकारात्मक परिणाम आएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को रद किए जाने के निर्णय से प्रदेश के जनजातीय स्कूलों में सेवारत 2613 एसएमसी शिक्षकों को खासा झटका लगा था। अपने हितों को लेकर एसएमसी टीचर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने एसएमसी शिक्षकों के पक्ष में उनकी सेवाओं को निरंतर जारी रखने का आदेश प्रदेश सरकार को दिया था। मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी। एसएमसी टीचर्स एसोसिएशन ने अब सरकार से स्थायी नीति बनाए जाने की मांग उठाई है।