ललित ठाकुर। पधर
पधर पुलिस ने पालमपुर के एक युवक से 205 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह घटासनी-बरोट राज्य मार्ग पर कुफरधार के पास पधर पुलिस ने नाका लगाया था और गाड़ियों की नियमित चेकिंग की जा रही थी।
उसी समय बरोट की तरफ से आ रहे एक टेंपो (एचपी 37 जी-1756) को चेकिंग के लिए रोका और चालक को कागज दिखाने को कहा। जब चालक कागज निकालने लगा तो साथ में डैशबोर्ड से भांग भी बाहर निकल आई।
चालक राकेश कुमार, निवासी हंगलोह (पालमपुर) के कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद हुई। चालक ने भांग को रूमाल में छुपाकर डैशबोर्ड पर रखा था।
थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसे बुधवार को जोगिंद्रनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा। युवक से पूछताछ की जाएगी कि उसने भांग कहां से खरीदी थी और कहां सप्लाई करने जा रहा था। खबर की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है।