ललित ठाकुर। पधर
पधर में एक साथ 3 केस कोरोना पॉजीटिव आए हैं। सभी लोग घर में ही क्वारंटीन थे। दो दिन पहले इनके कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई है। इसमें तीन लोग कोरोना पॉजीटिव आए हैं।
इनमें एक ग्राम पंचायत सीयून का सेना का 36 वर्षीय जवान शामिल है जो 21 अगस्त को सिक्किम से घर आया था। ग्राम पंचायत कुन्नू के जुढऱ गांव का एक 26 वर्षीय युवक जो किरतपुर से 21 अगस्त को घर पहुंचा था, वह भी पॉजीटिव पाया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत डलाह के जलेहर गांव की 26 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है, जो 23 अगस्त को जालंधर से घर पहुंची थी।
इनके सैंपल स्वास्थ्य विभाग पधर की टीम ने हरडगलू खेल मैदान में लिए थे। बीएमओ पधर डॉक्टर विनय ने बताया कि पधर से 3 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। इन सबको घर पर ही क्वारंटीन किया जा रहा है क्योंकि तीनों लोगों के पास अपने अलग मकान हैं जहां वे पहले से अलग रह रहे हैं।