ललित ठाकुर। पधर
नेशनल हाईवे-154 मंडी-पठानकोट पर साहल कस्बे से 300 मीटर आगे गदयाड़ा के पास सुबह 2 कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई।
जानकारी के अनुसार पधर की तरफ से आ रही कार (एचपी 65-7719) की मंडी की तरफ से आ रही कार (एचपी 76-0640) से टक्कर हो जाने से कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। हालांकि कार में बैठे लोगों में से किसी को गहरी चोटें नहीं आई हैं। पधर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।