ललित ठाकुर। पधर
नेशनल हाईवे-154 मंडी-पठानकोट पर सड़क के किनारे पधर बाजार में लोगों द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने से हर वक्त दुर्घटना का भय बना रहता है। नेशनल हाईवे के किनारों पर सुबह से शाम तक निजी व अन्य वाहन खड़े रहने से आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें कि एसडीएम और डीएसपी का कार्यालय भी इनके साथ लगता है, लेकिन ऐसे बिगड़ैल वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। गैस एजेंसी पधर के कार्यालय से लेकर मुख्य चौक, घोघराधार चौक व डाकघर के कार्यालय तक स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों से कार्य करवाने आए लोग जहां भी जगह मिलती है, गाड़ी को पार्क कर देते हैं। इस कारण नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को जहां भारी दिक्कत होती है, वहीं पैदल आ जा रहे लोगों को किसी अप्रिय दुर्घटना के घटने का डर बना रहता है।
हालांकि पधर पुलिस द्वारा मुख्य चौक पर ट्रैफिक जवान की तैनाती की गई है और समय-समय पर ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाता है। उसके बावजूद मुख्य बाजार की सड़कों पर अवैध रूप से की जा रही पार्किंग से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है, जिससे हर समय वाहन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा गृह निर्माण के लिए लाई गई निर्माण सामग्री फेंकी गई है। हालांकि पार्किंग की समस्या को देखते हुए स्थानीय पंचायत ने उपमंडलाधिकारी पधर की उपस्थिति में पंचायत मैदान को पार्किंग के लिए दे रखा है लेकिन वाहन चालक सड़क के किनारे ही अपनी गाडिय़ों को पार्क कर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। कुछ एक स्थानों पर तो दिनभर दुकानों के आगे पार्क किए वाहनों से दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। जैसे ही कोई चालान करने आता है तो वे थोड़ी देर के लिए गाड़ी हटा देते हैं लेकिन पुलिस के जाते ही दोबारा वैसे ही हालात हो जाते हैं।
इस बारे में उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र नेगी ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नेशनल हाईवे और नो पार्किंग जोन में खड़ी गाडिय़ों के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था होने के बाद भी यदि वाहन चालक नहीं मानते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।