हिमाचल दस्तक। पधर
मंगलवार सुबह कमांद और रियागड़ी के बीच टिक्करी नाला के पास खाई में गिरी ऑल्टो कार में घायल हुई महिला ने चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। महिला मंजुला सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला भी चालक प्रशिक्षण वाहन में बैठी थी। इस वाहन में 5 लोग सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल थे।
महिला का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में बुधवार को कर दिया गया है । महिला अपने पीछे एक बेटा छोड़ गई है। यह जानकारी आईओ कमांद श्रवण ने दी।