एजेंसी। श्रीनगर
पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों की ओर मोर्टार गोले दाग कर मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने बताया, मंगलवार दोपहर पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के मोर्टार तथा अन्य हथियारों से गोलीबारी कर माछिल में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का माकूल जवाब दिया। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।