इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने वीरवार को कहा कि उसने कश्मीर मुद्दे पर पोस्ट करने की वजह से अकाउंट निलंबित किए जाने के बारे में ट्विटर से शिकायत की है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने कश्मीर मुद्दे पर पोस्ट करने की वजह से लगभग 200 पाकिस्तानियों के अकाउंट निलंबित कर दिए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पाकिस्तान ने पक्षपात करने का आरोप लगाया।
हालांकि, ट्विटर ने कहा कि उसने नीतियों को विवेकपूर्ण ढंग से लागू किया और सभी उपयोगकर्ताओं के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित की, चाहे वे किसी भी राजनीतिक मत या किसी भी देश से ताल्लुक रखते हों।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, हमने ट्विटर प्रशासन के सामने मुद्दा (ट्विटर अकाउंट निलंबित किए जाने) उठाया और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। गत पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तानी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे।