एजेंसी। जम्मू
पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे दो सेक्टरों की अग्रिम चौकियों और गांवों में शुक्रवार को भारी गोलाबारी करते हुए संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास से बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की। रक्षा विभाग के पीआरओ ने बताया, पुंछ जिले के किर्नी और कस्बा सेक्टरों में आज 4:15 बजे पाकिस्तान की सेना ने बिना उकसावे के नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
वीरवार को राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास लगे गांवों और अग्रिम चौकियों में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। पाकिस्तानी सेना द्वारा बुधवार को की गई गोलीबारी में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।