अमीर बेदी। पालमपुर
पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही फर्जी फेसबुक आईडी को लेकर साइबर अपराध शाखा सतर्क हो गई है। ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत पुलिस साइबर सेल भेजी है।
पिछले कुछ अरसा पहले पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह पर पत्र बम की साजिश को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा हुआ था। इस बार पूर्व आईपीएच मंत्री रवि की फेसबुक पर एक फर्जी आईडी चल रही है। रविंद्र सिंह रवि ने इस सारे प्रकरण की सूचना अपने देहरा स्थित एक कार्यकर्ता के जरिये पुलिस को दी है।
ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने कहा है कि उन्हें भी अपने कार्यकर्ताओं के जरिये ही इस मामले की सूचना प्राप्त हुई थी कि उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनी हुई है और कुछ गलत जानकारियां प्रसारित की जा रही हैं। उनको शंका है कि कहीं किसी तरह की ठगी करने का षड्यंत्र न रचा जा रहा हो। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी छवि को खराब करने का प्रयास भी हो सकता है। अत: पुलिस इस फर्जी आईडी पर शीघ्र कार्रवाई करे और आरोपी की पहचान करे।
उधर पालमपुर पुलिस उपाधीक्षक अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते कहा है कि पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि के नाम एक फर्जी अकाउंट फेसबुक पर जारी होने की शिकायत दर्ज की गई है। अमित शर्मा ने कहा कि फेसबुक आईडी को लेकर छानबीन की जा रही है।