अमीर बेदी। पालमपुर
शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. दीप कुमार और लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा की अगुवाई में फिट इंडिया अभियान के चौथे और अंतिम चरण में विभिन्न प्रकार की आउटडोर एक्टिविटीज के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
यह अभियान 8 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाया गया और इसमें महाविद्यालय के 74 एनसीसी कैडेट्स ने साइकिलिंग, जॉगिंग, रनिंग, वॉक और एरोबिक्स के माध्यम से हम अपने आप को किस प्रकार से फिट रख सकते हैं, यह बताने का प्रयास किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, कमान अधिकारी कर्नल भूपिंदर सिंह मान और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने एनसीसी अधिकारियों और कैडेट्स की इस एक महीने तक चलाए गए इस अभियान की सराहना की।