पालमपुर। साहिल सन्नी
पालमपुर सेवियर्स द्वारा परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के जन्म दिवस पर सिविल अस्पताल पालमपुर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आज ही के दिन पालमपुर के घुग्गर गांव में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा का जन्म हुआ था। पालमपुर सेवियर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सूद का कहना है कि सेवियर्स की यह सोच है कि जब हमारे वीर जवान सरहद पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे सकते हैं तो हम उनके जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए रक्तदान तो कर ही सकते हैं।
इसके साथ रक्तदान शिविर में खुद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता गिरधारी लाल बतरा पालमपुर सेवियर्स और रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे।