अमीर बेदी। पालमपुर
एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल भूपिंदर सिंह मान के निर्देशन में चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा आत्मनिर्भर भारत और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बटालियन के 31 स्कूल और 10 कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के कैडेट हिमांशु धीमान ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। हिमांशु के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. दीप कुमार और लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा ने हार्दिक बधाई दी।