अमीर बेदी। पालमपुर
पालमपुर पुलिस थाना के अंतर्गत एक युवती ने एक युवक पर दुराचार का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है व आगामी छानबीन जारी है।
जानकारी के मुताबिक पालमपुर पुलिस थाना में मंगलवार देर रात एक युवती ने आरोप लगाया कि धीरा के एक युवक ने फरवरी माह में दुराचार किया और उसके उपरांत इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि दोनों के बीच कोई पुराना प्रेम प्रसंग था लेकिन फिलहाल युवती के कहने के आधार पर पालमपुर पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है।
23 वर्षीय युवती का संबंध पालमपुर से बताया गया है, जबकि युवक धीरा इलाके से संबंधित बताया गया है। फिलहाल पालमपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पालमपुर पुलिस उपाधीक्षक अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि देर रात उक्त युवती द्वारा दुराचार किए जाने का मामला दर्ज करवाया था जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अमित शर्मा ने कहा कि युवती का मेडिकल करवाए जाने के उपरांत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।