हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
शिमला जिला में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5:00 बजे तक 74.60 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। हालांकि अभी बहुत सारी जगह पर मतदान जारी है और इसके पूरा होने के बाद ही कितना फ़ीसदी वोटिंग हुई, यह पता चलेगा।
शाम 5:00 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा ननखरी में 82.7% वोट पड़ा है, जबकि सबसे कम नारकंडा ब्लॉक में 69 फ़ीसदी वोट पड़ा है। इससे पहले सुबह से ही पंचायती राज चुनाव के लिए वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया था और दोपहर 12:00 बजे तक जिला में करीब 36.50 फ़ीसदी वोट पड़े थे। इसके बाद 2:00 बजे तक की वोट प्रतिशत 55 फ़ीसदी के आसपास थी। तब सबसे ज्यादा ठियोग ब्लॉक में 64 फ़ीसदी मतदान हो चुका था।
अब देखना यह है कि वोटिंग पूरी होने के बाद क्या प्रतिशतता रहती है? इससे पहले पहले चरण के लिए 12 जनवरी को हुई वोटिंग में शिमला जिला में 74.2 फ़ीसदी वोट पड़ा था। इसमें सबसे ज्यादा 84 फ़ीसदी वोट छुहारा ब्लॉक में पड़े थे और सबसे कम वोट 75 फीसदी टूटू ब्लॉक में पड़े थे। अब देखना है कि दूसरे चरण और तीसरे चरण की वोट परसेंटेज क्या रहती है?