धर्मचंद वर्मा मंडी /
पंचायती राज कनिष्ठ अभियंता संघ जिला परिषद कैडर की राज्य स्तरीय बैठक मंडी में सहायक अभियंता विकास खंड गोहर सूरजमणी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विकास खंडों से आए कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश पंचायती राज कनिष्ठ अभियंता संघ की पुरानी राज्य स्तरीय कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी भी बनाई गई। जिसमें प्रधान पद के लिए सोलन की सुलक्षणा जसवाल को चुना गया। वहीं, महासचिव के लिए मंडी के संजय सैन, वरिष्ठ उप प्रधान मंडी से दुर्गा चंद, वरिष्ठ उपप्रधान कमल किशोर, उपप्रधान पद के लिए देवराज, हेमराज व हेमंत घई को चुना गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पूनम कालिया, मुख्य सलाहकार प्रताप व कल्याण जग्गी, संयोजक पंकज महाजन, सचिव के पद पर दलीप, प्रैस सचिव आरडी शर्मा, संयुक्त सचिव के पद पर अनिल और राकेश को चुना गया।